गुवाहाटी: ‘आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने जारी किया मेरा फेक वीडियो-‘ अमित शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज यानी मंगलवार को गुवाहाटी में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले कहा कि SC, ST और OBC के आरक्षण को लेकर कांग्रेस देश भर में झूठ फैला रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण की समर्थक है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आरक्षण को लेकर वायरल किए उनके फेक वीडियो पर भी जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाकर देश की जनता को गुमराह कर रही है।
(1/1)
गुवाहाटी (असम): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” कांग्रेस एक झूठ फैलाकर जनता के बीच एक भ्रांति पैदा करना चाहती है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी।”#AmitShah pic.twitter.com/G1iBP3S0ZC
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) April 30, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दो चरणों के चुनाव के बाद अपने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर हम कह सकते हैं कि भाजपा और सहयोगी दल मिलकर 100 से अधिक (सीटें) पार कर चुके हैं और हमें विश्वास है कि हम ‘400 पार’ के अपने संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं… शुरुआती रुझानों के अनुसार, दक्षिण भारत में बीजेपी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है…”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक झूठ फैलाकर जनता के बीच एक भ्रांति पैदा करना चाहती है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी। ये बात पीएम मोदी ने भी अपने सर्वाजनिक भाषणों में स्पष्ट किया है। भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में अगर किसी एक राजनीतिक दल ने डाका डाला है तो वह कांग्रेस पार्टी है…”
कांग्रेस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनकी (कांग्रेस) हताशा इस स्तर तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कई अन्य भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो बनाकर सबके बीच में सर्वाजनिक किया। मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों ने भी इस फर्जी वीडियो को आगे बढ़ाने का काम किया है हमने रिकॉर्ड सबके सामने रखा जिसकी वजह से आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला चल रहा है। यह कृत्य उनकी हताशा एवं निराशा का परिचायक है।”
उन्होंने कहा कि “जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है तब से वह राजनीति के स्तर को नए निचले स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं…मेरा मानना है कि फर्जी वीडियो प्रसारित कर जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास निंदनीय है और भारतीय राजनीति में ऐसा किसी भी बड़े नेता द्वारा कभी नहीं किया जाना चाहिए…”