गुरुग्राम: गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 इलाके में सोमवार को क्लब में जन्मदिन मनाने आए क्लब के मालिक और उसके दोस्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दो अन्य दोस्त भी बेहोश मिले और उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.
मरने वालों में गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 स्थित नाइट राइडर क्लब के मालिक संजीव जोशी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, 50 वर्षीय व्यक्ति और तीन महिलाएं सोमवार की देर रात करीब दो बजे जन्मदिन मनाने के लिए एकत्र हुए थे.
ऐसा संदेह है कि पुरुष और महिला की मौत अंगीठी के धुएं के कारण दम घुटने से हुई है. जिस केबिन में जन्मदिन मनाया जा रहा था, उसमें वेंटिलेशन नहीं था. हालांकि पुलिस को केबिन में लड़ाई का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन वे हत्या और दुर्घटना से मौत सहित सभी कोणों से जांच कर रहे हैं.
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेंद्र विज ने पीटीआई को बताया, “प्रथम दृष्टया यह दम घुटने से मौत का मामला प्रतीत होता है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया.“