Hindi Newsportal

गाजीपुरः गंगा में नाविक को बक्से में बंद तैरती मिली 21 दिन की मासूम बच्ची, चुनरी में लिपटी नवजात के साथ रखी थी कुंडली

0 453

देश की जिस नदी में बीते कुछ महीनो से लाश मिलने का सिलसिला जारी था वहां से अब एक ऐसी खबर आई है जो सबको चौंका देगी। दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा नदी में बहते एक लकड़ी के बक्से में 21 दिन की मासूम बच्ची मिली है। गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के ददरी घाट के किनारे गंगा में बहते बक्से से बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब एक नाविक ने उसे खोला तो उसके खुद के होश उड़ गए। उसे बक्से में 21 दिन की मासूम लकड़ी के साथ जन्म कुंडली भी रखी मिली। इतना ही नहीं बक्से में कई देवी-देवताओं का फोटो भी लगा है।

जन्मकुंडली में “गंगा” लिखा है बच्ची का नाम।

बता दे लड़की जिस वक़्त बक्से में मिली थी उस वक़्त वो रो रही थी और उसके रोने की आवाज़ से ही नाविक को आगाज़ हुआ। इतना ही नहीं जो कुंडली उस बक्से में मिली है उसमे इस मासूम का नाम गंगा लिखा हुआ है।

21 दिन की है मासूम।

बक्से में रखी कुंडली के अनुसार बच्ची 21 दिनों की है। बच्ची को गंगा से निकालने वाले मल्लाह परिवार ने उसे अपने पास रखने की अधिकारियों से मांग की। फिलहाल जिला अधिकारी ने अगले 7 दिनों तक इंतजार करने की बात कही है।

मासूम बच्ची पूरी तरह स्वस्थ।

लकड़ी के बॉक्स में मिली मासूम को नाविक अपने घर ले गया। उसके परिजन बच्ची को पालना चाहते थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। सूचना पर पुलिस टीम नाविक के घर पहुंची और बच्ची को आशा ज्योति केंद्र ले गयी, जहां मासूम का पालन पोषण किया जा रहा है। मासूम बच्ची पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित बतायी जा रही है।

सरकार करेगी गंगा का पालन-पोषण।

वहीं, मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि नवजात बच्ची के पालन-पोषण का खर्च सरकार वहन करेगी। गंगा का पालन-पोषण सरकारी खर्च पर चिल्ड्रेन होम में करने की बात कही गई है। गंगा के पालन-पोषण में सभी विभागों को सहयोग देने का आदेश भी सीएम कार्यालय से दिया गया है। इस बीच मासूम को बचाने वाले नाविक को राज्य सरकार की तरफ से आवास के साथ अन्य सरकारी सुविधाएं देने का ऐलान भी किया गया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.