काफी सारी उठा -पटक, गहमा -गहमी और टक्कर के मुकाबले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीते जो बाइडेन (Joe Biden) आज यानी 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। बात दे वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। उनके साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। ख़ास बात ये है की वह अमेरिका के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी।
बाइडन के शपथ समारोह की उत्सुकता के बीच अब प्रश्न ये उठ रहे है कि क्या राष्ट्रपति बनते ही जो बाइडेन अपने कार्यकाल में ट्रम्प से जैसा तालमेल बैठा पाएंगे ? कैसे उनके और ट्रम्प के काम – काज और नीतियों में होगा अंतर? जानें क्या कहा न्यूज़मोबाइल के एडिटर-इन- चीफ सौरभ शुक्ला ने ABP में रुबिका लियाकत के सवाल पर।
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) January 20, 2021
बाइडन से बनेगा ट्रंप जैसा तालमेल ? @RubikaLiyaquat के सवाल पर न्यूज़ मोबाइल के एडिटर @isaurabhshukla ने दिया ये जवाब
LIVE TV: https://t.co/ftwApTaMqX@JournoPranay pic.twitter.com/oBcQYBZWx1
— ABP News (@ABPNews) January 20, 2021