नई दिल्ली: सोमवार सुबह उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में फैली धुंध की चादर के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र की करीब 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है.
राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्यों में ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 8 घंटे देरी से चल रही हैं. लोगों को काफी देर तक स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार करना पड़ रहा है. एक यात्री ने बताया, “हमें बिहार जाना है, लेकिन ट्रेन लेट है इसलिए इंतज़ार कर रहे हैं.”
कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: भारतीय रेलवे pic.twitter.com/iSPdH6mvjt
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) January 17, 2023
रेलवे के मुताबिक, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (2 घंटे की देरी से), गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (1.30 घंटे), बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (1.45 घंटे), गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस (1 घंटे), हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (8 घंटे), छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (1.30 घंटे), कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (4 घंटे), रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (1.15 घंटे), विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (4 घंटे).
जिन अन्य ट्रेनों में देरी हुई उनमें रायगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस (1.15 घंटे), रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (3.30 घंटे), जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना (2 घंटे), डॉ अंबेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एसएफ शामिल हैं. एक्सप्रेस (1 घंटा), एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस (1.45 घंटे), एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस (1.30 घंटे).
दिल्ली और उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं आज दिल्ली में सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, पालम में सुबह 5.30 बजे तक न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.