नई दिल्ली: भारत कोविड-19 मामलों में किसी भी बढ़ोतरी की स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारियों की पड़ताल करने के लिए आज ‘मॉक ड्रिल’ की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल में कोविड-19 पर आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया.
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल में कोविड-19 पर आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया।#COVID19 #mansukhmandaviya pic.twitter.com/OGjJvwNMkt
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) December 27, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड निरीक्षण किया, जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है. आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए.”
बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ एक बैठक में कहा था, “इस तरह के अभ्यास हमारी मदद करेंगे, यदि कोई कमी है तो उसे भरने में मदद मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप हमारी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया मजबूत होगी.”
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!