Hindi Newsportal

कैलिफोर्निया में फूड फेस्टिवल के दौरान हुई गोलीबारी, शूटिंग में हमलावर समेत चार लोगों की मौत

0 661

अमेरिका के कैलिफोर्निया में रविवार फूड फैस्टिवल के दौरान हुई फायरिंग में हमलावर समेत 4 लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार हमलावर ने भीड़ में गोलीबारी शुरू कर दी, जिस दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हमलावर को मार गिराया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुबह हुई इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘कानूनी एजेंसिया कैलिफोर्निया के गिलरॉय में हुई गोलीबारी की घटना पर नजर बनाए हुए हैं. अभी तक शूटर पकड़ा नहीं गया है. सावधान और सुरक्षित रहें!’

बता दें कि ट्रम्प का यह ट्वीट हमलावर के मारे जाने से पहले सामने आया था.

2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल सीनेटर कमला हैरिस ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘गिलरॉय में मौके पर पहुंचे पहले दल (फसर्ट रिस्पॉन्स) की शुक्रगुजार हूं और ऐसी संवेदनहीन हिंसा में घायल हुए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’

ALSO READ: डिस्कवरी के मशहूर शो ‘Man Vs Wild’ में नजर आएंगे पीएम मोदी, 12 अगस्त…

रिपोर्ट के अनुसार ये देश के सबसे बड़े फूड फैस्टिवल में से एक था. इसका आयोजन सैन जोस के दक्षिण-पूर्व से लगभग 48 किलोमीटर की दूरी पर आयोजित किया जाता है.

यह पहला मौका नहीं है कि जब अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी की घटना सामने आई है. पिछले महीने ही वर्जीनिया बीच शहर में एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें 12 लोगों की जान चले गई थी.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.