Hindi Newsportal

केरल में PFI नेताओं-कार्यकर्ताओं के खिलाफ NIA की छापेमारी

0 268

नई दिल्ली: गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI), उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़े 56 ठिकानों पर छापा मारा.

जानकारी के मुताबिक आज सुबह तड़के 4 बजे राज्य के कई शहरों में NIA की टीम ने चिन्हित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. एनआईए को जानकारी मिली है कि PFI को किसी और नाम से खड़ा करने की कोशिश हो रही है, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है. इस साल सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश विरोधी गतिविधियों के चलते PFI और उससे संबंधित अन्य शाखाओं को प्रतिबंधित कर दिया था.

 

बता दें कि NIA द्वारा की जा रही आज की यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है जो अधिकारिक तौर पर पीएफआई के सदस्य नहीं थे लेकिन फिर भी उसके लिए काम करते थे. जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर से अब तक एनआईए की केरल में पीएफआई के खिलाफ यह 5वीं रेड है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.