Hindi Newsportal

केपी शर्मा ओली बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

0 485
केपी शर्मा ओली बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

 

नेपाल में केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। केपी शर्मा ओली को चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने उन्हें सोमवार को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन शीतल निवास में सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे ओली का शपथ ग्रह समारोह हुआ।

शुक्रवार देर रात ओली ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया और प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र सौंपा, जिस पर उनकी पार्टी से 77 तथा नेपाली कांग्रेस से 88 सदस्यों के दस्तखत थे। बता दें कि पिछले हफ्ते की शुरुआत में, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष ओली ने नयी गठबंधन सरकार बनाने के लिए सात सूत्री समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि प्रधानमंत्री का शेष कार्यकाल बारी-बारी से उनके बीच साझा किया जाएगा।

गौरतलब है कि साल 2015 में 10 महीने, 2018 में 40 महीने और 2021 में तीन महीने, कुल मिलाकर साढ़े चार साल तक ओली नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। बता दें कि ओली तत्कालीन राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी की वजह से 13 मई 2021 से 13 जुलाई 2021 तक पद पर बने रहे। बाद में उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाया कि ओली का प्रधानमंत्री पद पर बने रहना असंवैधानिक है। नेपाल को लगातार राजनीतिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ा है और गणतंत्र प्रणाली लागू होने के बाद पिछले 16 वर्षों में देश ने 14 सरकारें देखी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

नेपाल के चौथी पर प्रधानमंत्री नियुक्त किये जाने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर केपी शर्मा ओली को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर बधाई। हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.