संसद में 3 कृषि कानून को रद्द करने का बिल पेश होने से दो दिन पहले किसानों ने बड़ा फैसला लिया है. किसानों ने संसद तक प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च को स्थगित कर दिया है. यह फैसला शनिवार को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया गया है.
किसान नेता दर्शनपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘हम अगली बैठक 4 दिसंबर को करेंगे. सरकार ने हमसे वादा किया है कि 29 नवंबर को कानून संसद में रद्द होंगे. हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, जिसमें हमनें कई मांगे रखी थीं. हमने मांग की थी किसानों के ऊपर जो मुक़दमे दर्ज हुए थे, उन्हें रद्द किया जाए. MSP की गारंटी दी जाए. जो किसान इस आंदोलन में शहीद हुए हैं उनको मुआवजा दिया जाए. पराली और बिजली बिल भी रद्द किया जाए.’
बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 नवंबर को होने वाली ट्रैक्टर मार्च (संसद तक) को स्थगित करने का फैसला किया है: दिल्ली में किसान नेता दर्शन पाल सिंह pic.twitter.com/EBDwSEkkdv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2021
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बताया गया है कि आगे की रणनीति के लिए चार दिसंबर को मीटिंग बुलाई गई है. बता दें कि इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज किसानों से अपील की थी कि प्रदर्शन खत्म करके सभी लोग अपने-अपने घर चले जाएं. वहीं कृषि कानूनों को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि इसे निरस्त करने वाला विधेयक शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में पेश किया जाएगा.
#WATCH | After the announcement of the repeal of the three farm laws, there is no point in continuing farmers’ agitation. I urge farmers to end their agitation and go home: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar pic.twitter.com/2noFm5MZsF
— ANI (@ANI) November 27, 2021