Hindi Newsportal

PM मोदी ने गोरखपुर में किया 3 मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन

PM Modi (file image)
0 1,110

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर तीन दशक से बंद उर्वरक कारखाने को खोलने के समारोह में हिस्सा लिया. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी औपचारिक रूप से वहां एम्स (AIIMS) का भी उद्घाटन किया. 112 एकड़ में फैले इस अस्पताल की क्षमता जिसकी 300 बिस्तरों की है. इसके अलावा वह ICMR के एक क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र जिसमें वायरस अनुसंधान और परीक्षण प्रयोगशाला है, का भी उद्घाटन करेंगे.

बता दे कि गोरखपुर में दशकों से बंद पड़े फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के उर्वरक कारखाने को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में इसका शिलान्यास किया था. हिंदुस्तान उर्वरक के नाम से करीब 600 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस कारखाने को प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक यूरिया का उत्पादन किया जाएगा.

उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री गोरखपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हाल ही में उन्होंने सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला समारोह में भी जनसभा को संबोधित किया था.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram