कांग्रेस लीडर राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट आज बहाल हो गया है यानी कांग्रेस के साथ तकरार के बीच ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट को बहाल कर दिया है। बता दे करीब एक हफ्ते तक अस्थायी रूप से निलंबित रखने के बाद ट्विटर ने राहुल का अकाउंट आज अनलॉक कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली में दलित बच्ची की रेप और हत्या मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट लॉक किया गया था। इधर ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की थी।
Twitter unlocks account of Congress leader Rahul Gandhi
(File photo) pic.twitter.com/iZJndd3aV0
— ANI (@ANI) August 14, 2021
कई अन्य नेताओ पर भी हुई थी कार्यवाही।
ट्विटर द्वारा एक्शन की बात करे तो ट्विटर ने राहुल के बाद कांग्रेस के पांच अन्य नेताओं पर भी कार्रवाई करते हुए उनके अकाउंट लॉक कर दिए थे, जिसे लेकर पार्टी ने काफी हंगामा मचाया था। गौरतलब है कि ट्विटर अकाउंट लॉक होने के कारण लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने 6 अगस्त के बाद इस प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट नहीं किया है।
राहुल गाँधी ने लगाया था ट्विटर पर यह आरोप।
इस कार्यवाही के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, राहुल ने शुक्रवार को ट्विटर को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि यह अमेरिकी कंपनी भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है और लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही है। राहुल ने यह दावा भी किया कि ट्विटर पक्षपातपूर्ण है और वह सरकार के कहे मुताबिक काम कर रहा है। हालांकि, ये बात अलग है कि कंपनी ने उक्त कार्रवाई नियमों के उल्लंघन पर की थी। इधर दूसरी और शुक्रवार को ही ट्विटर ने अपने इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी का अमेरिका ट्रांसफर कर दिया था।