कांग्रेस की पूर्व सांसद व वर्तमान में महिला इकाई की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे की जानकारी सोनिया गांधी को पत्र के माध्यम से दी है। इधर सुष्मिता देव का पार्टी से इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
🔲पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफ़ा दिया। @sushmitadevinc pic.twitter.com/RNwQcqqfrZ
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 16, 2021
ऐसा था राजनैतिक सफर।
सबसे पहले बता दे सुष्मिता देव 2014 के लोकसभा चुनाव में असम की सिल्चर सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बनीं थीं। इसके बाद उन्हें ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का कार्यभार भी दिया गया था।
वाट्सएप गुप छोड़ा, ट्विटर पर चेंज किया बायो।
इस्तीफा देने से पहले सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी का वाट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिया था। वहीं उन्होंने ट्विटर से अपना बायो भी हटा लिया है। अब उन्होंने खुद को बायो में कांग्रेस पार्टी का पूर्व नेता बताया है। गौरतलब है कि यह कदम सुष्मिता देव ने तब उठाया है, जब ट्विटर ने उनके अकाउंट को निलंबित कर दिया है। सुष्मिता भी उन नेताओं में से एक हैं, जिनका ट्विटर अकाउंट राहुल गांधी के साथ निलंबित किया गया है।
कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ सुष्मिता देव ने थामा TMC का झंडा।
इधर कांग्रेस से किनारा करने के बाद सुष्मिता देव टीएमसी में शामिल हो गई है। कांग्रेस के दामन छोड़ने के बाद सुष्मिता देव और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की कोलकाता के कैमाक स्ट्रीट में अभिषेक बनर्जी के कार्यालय में बैठक भी चली जिसके बाद इस बात उन्होंने इस बात की जानकारी दे दी है कि वो आधिकारिक तौर पर TMC में आ चुकी है।
🔲 #पश्चिमबंगाल: #कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद #सुष्मितादेव तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं। सुष्मिता देव टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। @derekobrienmp @sushmitadevinc @AITCofficial @abhishekaitc pic.twitter.com/r9HTaOj0O7
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 16, 2021