Hindi Newsportal

कर्नाटक विधानसभा के आम चुनावों की तारीखों का आज हो सकता है एलान, सुबह 11:30 बजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

File Photo: ECI
0 472
कर्नाटक विधानसभा के आम चुनावों की तारीखों का आज हो सकता है एलान, सुबह 11:30 बजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग कर्नाटक विधानसभा की तारीखों का एलान करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह 11:30 बजे प्रेस वार्ता कर तारीखों की घोषणा करेगा। गौरतलब है कि इस बार 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में पिछली बार की तरह इस बार भी एक ही चरण में मतदान कराने का एलान हो सकता है। बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में 224 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 104 सीटें जीतीं थी। सबसे बड़ा दल होने के बाद भी भाजपा सत्ता से दूर रह गई। जेडीएस और कांग्रेस ने चुनाव बाद गठबंधन करके सरकार बनाई। बाद में कांग्रेस और जेडीएस विधायकों की इस्तीफे के कारण कुमारस्वामी सरकार गिर गई। विधायकों के अपने पाले में आने के बाद बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई थी।

बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। 224 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के पास 68 विधायक हैं। हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 सीट, जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, भाजपा ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाया था।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.