कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के विधानसभा में विश्वासमत जीतने के बाद सदन के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
अपने पद से इस्तीफ़ा देते हुए उन्होंने कहा,’मैं पद को छोड़ना चाहता हूं और जो डिप्टी स्पीकर है अभी वह इस पद को संभालेंगे.’ स्पीकर के इस्तीफ़ा देने के बाद सदन की कार्रवाई को शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Bengaluru: #Karnataka legislative assembly speaker KR Ramesh Kumar tenders his resignation from the post. pic.twitter.com/GW2U63pXQ7
— ANI (@ANI) July 29, 2019
कर्नाटक विधानसभा में आज मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया. विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की और इस तरह येदियुरप्पा सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया.
विश्वासमत जीतने के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘विश्वास मत जीतना एक स्थिर और मजबूत प्रशासन की ओर कदम बढ़ाना है. पारदर्शी और जवाबदेह शासन सुनिश्चित करके विश्वास बनाए रखेंगे. मुझ पर रखे गए विश्वास के लिए मैं नागरिकों, विधायकों और हर बीजेपी कार्याकर्ता को धन्यवाद देना चाहता हूं.’
Winning the trust vote is, taking one more step closer towards a stable and strong administration. Will uphold the trust by ensuring transparent and accountable governance. I would like to thank the citizens, MLAs and each and every BJP Karyakartha for the trust placed in me.
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) July 29, 2019
ALSO READ: महाराष्ट्र में विपक्ष के 50 से ज्यादा विधायक भाजपा के संपर्क में: गिरीश महाजन
विश्वासमत की कार्रवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ‘आपने (भाजपा) बागी विधायकों को सड़क पर छोड़ दिया है. पिछले सप्ताह से मैं सभी घटनाक्रमों को देख रहा हूं. स्पीकर का निर्णय एक मजबूत संदेश भेजता है. उन्होंने जल्दबाजी में कार्रवाई नहीं की. उन्होंने मामले को बहुत ध्यान से देखा, और प्रत्येक मामले को देखा. सत्ता स्थायी नहीं है यहां तक कि नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के लिए भी. हम आपके नंबर को 105 से 100 या उससे कम पर लाने की कोशिश नहीं करेंगे. आप सूखे की बात करते हैं, कम से कम अब देखते हैं कि आप कैसे काम करेंगे. हम आप लोगों के सहयोग के लिए सहयोग करेंगे.’
HD Kumaraswamy: Power is not permanent, even for Narendra Modi and JP Nadda. We will not try to bring down your number from 105 to either 100 or lower. You speak of drought, at least now let’s see how you will work. We will cooperate with you for the sake of people. #Karnataka https://t.co/XFDzstjAOX
— ANI (@ANI) July 29, 2019
बता दें कि सोमवार को पद से इस्तीफ़ा देने से पहले स्पीकर केआर रमेश कुमार ने रविवार को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 14 बागी विधायकों को अयोग्य करार दे दिया था, जिसके बाद कुल अयोग्य करार दिए गए विधायकों की संख्या बढ़कर 17 तक पहुंच गयी है.