महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और गुजरात में बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए हैं. इन राज्यों में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 10 लाख से अधिक लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में बाढ़ के कारण 1 अगस्त से अबतक 40 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 14 लोग लापता हैं.
Karnataka floods: Since 1st August 2019, 40 people have lost their lives, 14 missing, 5,81,702 people evacuated, 1168 no. of relief camps operational and 17 districts and 2028 villages affected. pic.twitter.com/3ti7kaDjsG
— ANI (@ANI) August 12, 2019
ALSO READ: राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने ईद-उल-अज़हा पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं
राज्य आपदा निगरानी केंद्र ने यह भी कहा है कि 5, 81,702 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है.
केएसएनडीएमसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया,”1 अगस्त 2019 से, 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, 14 लोग लापता हैं, 5,81,702 लोगों को बचाया गया है, 1168 संख्या में राहत शिविर चालू हैं और 17 जिले और 2028 गांव प्रभावित हैं.”
कर्नाटक में नौसेना एयर स्टेशन गोवा ने INS हंसा बाढ़ प्रभावित बेलागवी जिले में हवाई बचाव और राहत अभियान चला रही है. आईएनएस हंसा के नौसेना हेलीकॉप्टरों ने 26 फंसे हुए लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचाया. कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के अनुसार, बेलागवी जिले में अगले 5 दिनों तक मध्यम बारिश के साथ काफी व्यापक प्रसार होने की संभावना है.
कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शाह को बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी, जो राज्य और बेलगाम जिले में चल रहे हैं.
शनिवार को, येदियुरप्पा ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी.
इस बीच, बाढ़ प्रभावित जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज – सरकारी और निजी – 15 अगस्त तक बंद रहेंगे.