रितेश मलिक, पेशे से एक डॉक्टर, सीईओ और इनोवेट 8 (को -वर्किंग स्पेस) के संस्थापक है, जिन्होंने एक निवेशक और एक उद्यमी होने के नाते कभी हार नहीं मानी लेकिन हाल – फिलहाल ही कोरोना की चपेट में आने से वो खुद को नहीं बचा पाए. रितेश मालिक ने ट्वीट करते हुए एक दुखद समाचार साझा किया।
उन्होंने बताया कि वो खुद और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है . रितेश मलिक ने कहा की ‘इस महामारी को इतनी लापरवाही से नहीं ले जितना लोग इसको ले रहे है’ उन्होंने लिखा, “कोरोना आपके इतने निकट है जितना आप सोच भी नहीं सकते हैं”। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस तथ्य के बावजूद कि वे और उनके परिवार के सदस्य डॉक्टर हैं, फिर भी वे वायरस से संक्रमित हो गए। “मेरे पिता, माँ, पत्नी, बहन सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है .
COVID IS NEARER TO YOU THAN YOU THINK: A personal update, last month me & 4 other members of my family, my father @drravimalik, mother, wife & sister turned covid +. All 5 of us are doctors & got exposed at our hospital @radixhealthcare which is treating Covid patients. (1/n) pic.twitter.com/3134pTnEji
— Dr Ritesh Malik (@drriteshmalik) July 1, 2020
उन्होंने ये बताया कि वह कोरोना के संक्रमण में रेडिक्स हेल्थकेयर नामक अस्पताल में आये जो ईस्ट दिल्ली में स्थित है .
कोरोना के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए रितेश मलिक ने कहा कि वो दिन मेरी ज़िन्दगी के सबसे गंदे दिनों में से एक है. उन्होंने अपने सारे अनुभवों को बताते हुए कहा कि मैं चाहता हूँ कि आप लोग मेरे अनुभवों से जाने कि ये बिमारी कितनी भयानक है और मैंने कितना सहा है. रितेश ने कहा कि इस बिमारी से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो ये कि अपने आप को जितना हो सके सबसे दूर रखे. कम से कम लोगों से मिलो. अपने आप को घर के बहार बिलकुल ही मत निकालो. उन्होंने ये तक कहा कि आप हमेशा मन में ये डर रखे कि जिस भी चीज़े को आप छू रहे है, जिससे भी आप मिल रहे है, उन सभी में कोरोना है. इतने डर के साथ ही बात बन पायेगी वरना अगर थोड़ी भी ढील दी तो पता नहीं ये बीमारी कब कहा से आ कर किसको अपना शिकार बना ले .
After going through some of d most difficult days of my life, I thot of penning down the experience, to help all of u avoid wat I had to go thru by being cautious & d only way to avoid COVID is to be MADLY PARANOID. THINK OF EVERY PERSON U MEET, EVERY SURFACE U TOUCH AS COVID +.
— Dr Ritesh Malik (@drriteshmalik) July 1, 2020
ये भी पढ़े: अब हरिद्वार में होने वाली कांवड़ यात्रा पर लगा प्रतिबंध, नियम उल्लंघन पर खुद के खर्चे से होना होगा 14 दिन के लिए क्वारंटाइन
उन्होने कहा कि ये जो वायरस है, वैसे तो ये शरीर के बहार कुछ नहीं है मगर हमारे सेल (cell) के अंदर जाते ही ये अपनी संख्या बढ़ाना शुरू कर देता है. मेरा आपसे निवेदन है आप सभी कृपया कर के बहार नहीं निकले- अगर निकले भी तो सिर्फ बहुत ज़रूरी काम के लिए वो भी मास्क, ग्लव्स और फेस शील्ड लगाकर वरना नहीं .
We’re in the midst of a grave war against a submicrobe which only replicates in living cells. Outside living cells it’s a dead crystal. DO NOT LEAVE YOUR HOME. I cannot stress on this enough. If you have to don’t without your MASK, FACE SHIELD & GLOEVS (Min gear that you need)
— Dr Ritesh Malik (@drriteshmalik) July 1, 2020
इसके साथ ही रितेश ने कुछ ऐसे टिप्स भी साझा किये जिससे आम जन इस बिमारी से और भी जागरूक हो सकता है और समझदारी से काम ले सकता है.
BUILD SANCTITY of your HOUSE. No external object including a human should step inside without proper sanitization,mask,shield,gloves. 70% of covid in house of a non HCW (healthcare worker) is outside induced (passive). Whatever delivery is coming at your doorstep = SANITISATION.
— Dr Ritesh Malik (@drriteshmalik) July 1, 2020
Have your househelp reside at ur residence, if that’s not possible do your own cleaning, cooking, but at any cost avoid external presence at ur home. Fumigate ur home once every week. 70% Ethanol sanitizer liquid should be sprayed as if its free, use it as much as possible.
— Dr Ritesh Malik (@drriteshmalik) July 1, 2020
With this chances of being covid+ r low,bt if u do,heres wat to do. DO NOT PANIC,more than physical ailments it’s the mental 1’s that make you go mad. Specially when you have your entire family on a ship which is heading towards a 'mental' tsunami, FEAR: false evidence appearing
— Dr Ritesh Malik (@drriteshmalik) July 1, 2020