मध्यप्रदेश में सीधी हादसे के 7 दिन बाद अब इंदौर में भीषण सड़क हादसे ने सबका दिल दहला दिया है। दरअसल बीती रात इंदौर में तेज रफ्तार कार टैंकर में घुस गई है, जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। टक्कर इतनी तेज़ थी की कार सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। अब सभी मृतकों का शव इंदौर स्थित एमवाय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।
रात करीब एक बजे हुआ हादसा।
ये हादसा सोमवार रात करीब एक बजे निरंजनपुर चौराहे के पास उस वक़्त हुआ जब सब पार्टी कर के घर लौट रहे थे। उनकी कार खड़े टैंकर में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर की स्टेपनी टूट गई और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला। बता दे ये सब दोस्त देवास की तरफ से आ रहे थे। हालांकि, अभी यह नहीं पता चला है कि वे पार्टी करने कहां गए थे और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।
इंदौर के तलावली चंदा इलाके में पेट्रोल पंप के पास रात करीब 12:45 बजे एक तेज़ रफ्तार कार खड़े टैंकर में घुस गई। इस घटना में कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। ये सभी इंदौर के रहने वाले थे: लसूड़िया पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक नरसिंह यादव, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/YrIUDuzaEN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2021
किसी का हाथ तो किसी का सर हो गया था अलग।
जिस वक़्त ये दर्दनाक हादसा हुआ उस दौरान दो दोस्त सीट से उछलकर बोनट पर आ गिरे। उनमें से किसी का हाथ तो किसी का सिर धड़ से अलग हो चुका था।
कार काट के निकला शव।
लसूड़िया पुलिस के एसआई नरसिंह पाल के मुताबिक कार बुरी तरह डैमेज हो चुकी थी। इसे गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। इसमें कुल छह लोग ही सवार थे। चार की मौके पर ही मौत हो गई। दो दोस्तों की सांसें चल रही थीं, लेकिन एमवाय अस्पताल में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
जान गवाने वाले सभी लड़के 30 साल से कम के।
जान गंवाने वाले सभी दोस्त इंदौर के। इस घटना में जिन सब ने अपना दम तोडा है वो सब 30 साल से कम के है।
ऋषि (19), 129 भाग्यश्री कॉलोनी,
गोलू उर्फ सूरज (25), मालवीय नगर
छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (23), मालवीय नगर
सोनू जाट (23), आदर्श मेघदूत नगर
सुमित (30), भाग्यश्री कॉलोनी
देव (28), 384/3 मालवीय नगर