आज सुबह फिर प्रदूषण के धुंध से धुंधली हुई राजधानी दिल्ली, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। आज सुबह एक बार फिर दिल्ली में प्रदूषण के चलते घनी धुंध छाई हुई है। अभी हाल ही में दिल्ली मेंवायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हुई ही था कि आज सुबह एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। शुक्रवार की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लेवल ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली के अलीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 दर्ज किया गया. आनंद विहार में ये 344 रहा। जहांगीरपुरी, विवेक विहार और सोनिया विहार में भी AQI 300 के पार दर्ज किया गया। नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 329, नोएडा के सेक्टर 62 में 356, गाजियाबाद के वसुंधरा में 379।
Pollution worsens again in Delhi, thick layer of smog shrouds the national capital this morning. AQI continues to remain in 'Very Poor' category. pic.twitter.com/EbhEF6wz9o
— ANI (@ANI) November 11, 2022
दरअसल, गुरुवार से हवा की दिशा में बदलाव देखने को मिला है, जिसके बाद से दो दिनों की कुछ राहत के बाद प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.