दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक और बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। अमेरिका के खाद्य और दवा प्रशासन (एफडीए) ने 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए भी फाइजर की कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।
इधर संघीय टीका सलाहकार समिति के 12 से 15 वर्ष के बच्चों को टीके की दो खुराक लगाने की सिफारिश करने के बाद, जल्द ही बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। इसकी औपचारिक घोषणा की भी उम्मीद जल्द ही लगाईं जा रही है।
Today, FDA expanded the EUA for the Pfizer-BioNTech COVID-19 Vaccine for the prevention of #COVID19 to include adolescents 12-15 years of age. FDA amended the EUA issued on Dec. 11, 2020 for administration in individuals 16 years of age and older. https://t.co/3ROLW8WXwL pic.twitter.com/d9zwg7BS4q
— U.S. FDA (@US_FDA) May 10, 2021
फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को 12 से 15 साल के किशोरों में आपातकालीन इस्तेमाल यानी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद एफडीए के कार्यकारी आयुक्त डॉक्टर जेनेट वुडकॉक का इस फैसले के बाद कहना है कि कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर लिया गया यह निर्णय हमें सामान्य स्थिति में लौटने के करीब लाएगा। माता-पिता और अभिभावक इस बात के लिए आश्वस्त हो सकते हैं कि एजेंसी ने सभी उपलब्ध डेटा की गहन समीक्षा की है।
FDA has determined that Pfizer-BioNTech COVID-19 Vaccine has met the statutory criteria to amend the EUA, and that the known and potential benefits of this vaccine in individuals 12 years of age and older outweigh the known and potential risks, supporting the vaccine’s use.
— U.S. FDA (@US_FDA) May 10, 2021
क्यों महत्वपूर्ण है ये निर्णय।
दरअसल अमेरिकी सरकार के इस फैसले से उन पेरेंट्स को राहत मिली है, जिनके बच्चे कुछ दिनों बाद शुरू होने वाले सत्र में स्कूल जाने की तैयारी कर रहे हैं। अभिभावक यानी माता-पिता लंबे समय से बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि कनाडा पहला देश है जिसने 12 साल तक के बच्चों के लिए फाइजर की कोविड वैक्सीन के मंजूरी दी है।
WATCH LIVE at 7pm ET: Join Acting FDA Commissioner @DrWoodcockFDA and @FDACBER Director Dr. Peter Marks as they discuss Pfizer-BioNTech's #COVID19 vaccine for use in adolescents 12-15 years of age. https://t.co/PDF95M3LX7
— U.S. FDA (@US_FDA) May 10, 2021
क्या पाया गया टेस्टिंग में।
इस वैक्सीन को टीनएजर्स के लिए मंजूरी देने से पहले इसकी टेस्टिंग 12 से 15 साल के 2000 अमेरिकी बच्चों पर की गई। इसमें पाया गया कि जिन बच्चों को फाइजर की कोविड वैक्सीन के दोनों डोज दिए गए हैं, उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ।
शोध में ये बातें भी आयी सामने।
इधर इस शोध में पाया गया कि वैक्सीन लेने वाले बच्चों के शरीर मे कोविड से लड़ने वाली जबरदस्त एंटीबॉडी विकसित हुई। हालांकि, एडल्ट्स में इस वैक्सीन के जो साइड इफेक्ट्स दिखे, वो बच्चों में भी दिखे, जैसे कि हल्का बुकार, शरीर में दर्द की शिकायत आदि।
बता दे ‘फाइजर’ का टीका कई देशों में 16 साल के किशोरों को लगाया जा रहा है। हाल ही में कनाडा ने 12 साल और अधिक आयु के बच्चों को टीका लगाना शुरू किया था, ऐसा करने वाला वह पहला देश था और अब अमेरिका ने भी इस वैक्सीन का इस्तेमाल इमरजेंसी में 12 से 15 आयु के बच्चों के लिए करने का एलान कर दिया है।