कर्नाटक भी अब उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच दीपावली के पहले पटाखों पर बैन लगाया है। प्रदेश की जनता को झटका देते हुए आज राज्य के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है।
#COVID19 महामारी के मद्देनज़र हमने राज्य में पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है। आदेश जल्द जारी होगा: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा #Diwali2020 #Diwalicrackers #Diwali @BSYBJP pic.twitter.com/U0BzKWkGgc
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) November 6, 2020
कोरोना के कारण लिया गया फैसला।
आज सीएम येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि , ‘हमने इस बारे में चर्चा की और इस दीपावली पर पटाखों पर बैन लगाने का फैसला लिया हैं। उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा करने के बाद ही आदेश जारी किया जा रहा है और तो और इस निर्णय के पीछे कोविड-19 ही प्रमुख कारण है।’ उनके अलावा कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने बीते दिन कहा था कि पटाखे उन लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं तो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, इसीलिए उन्होंने इस दीपावली पर लोगों से पटाखों नही चलाने का आग्रह किया था।
ये प्रदेश भी लगा चुके है पटाखों पर प्रतिबंध।
गौरतलब है कि ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान की ओर से पटाखों पर बैन लगाने के बाद बीजेपी शासित राज्यों ने भी ऐसा ही फैसला लिया. बीते दिन ही राजधानी ने भी कोरोना को देखते हुए ये फैसला लिया है। आपको बता दे जिन 6 राज्यों पर पटाखों पर प्रतिबंध है उनमे राजस्थान,ओडिसा, सिक्किम, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्य शामिल है।
इन सब के अलावा चंडीगढ़ ने भी लगाई रोक।
#Chandigarh bans the sale and use of crackers of all types with immediate effect, until further orders. pic.twitter.com/8XcN55SZsR
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) November 6, 2020