Hindi Newsportal

AAP विधायक आतिशी निकली कोरोना पॉजिटिव, सीएम केजरीवाल ने कहा जल्द स्वस्थ्य होकर करेंगी जनता की सेवा

0 699

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आतिशी ने शुरुआती लक्षणों के बाद 16 जून को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट 17 जून यानि आज पॉजिटिव आई है। फिलहाल आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया है।

आतिशी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे उम्मीद है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी।

ये भी पढ़े : भारत-चीन गतिरोध LIVE: रक्षा मंत्री ने तीनों सेवा प्रमुखों और सीडीएस के साथ की बैठक

सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ बहुत दिनों से काम कर रहीं थीं। इसी बीच उन्हें कोरोना संक्रमण से जुड़े कुछ लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था। इस बीच 16 जून को कोरोना टेस्ट कराया, आज इसकी रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जानकारी मिलने के साथ ही उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram