पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह गुरुवार, 12 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो क्यों ना इस मौके पर युवराज सिंह के शानदार क्रिकेट करियर और उनके करियर की उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं. युवराज भारतीय टीम का वह सितारा रहे हैं जिसे असाधारण बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए कैशल माना जाता है और इसी वजह से उनका नाम महानतम क्रिकेटरों में लिया जाता है.
डेब्यू और रिटार्यमेंट
युवराज सिंह ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरु किया जब उन्होंने अंडर-16 क्रिकेट टीम में डेब्यू किया. वहीं युवराज ने जून 2019 में खेल से संन्यास की घोषणा की थी.
एक ओवर में छह छक्के
युवराज सिंह एक माहन बल्लेबाज रहे हैं वहीं उनकी महानता का एक नमूना इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में दिखा था जब उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए. इस बल्लेबाजी ने उन्हें रिकॉर्ड बुक में जगह दिलाई थी. युवराज सिंह अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी20 विश्व कप के दौरान ऐसा किया था.
क्रिकेट करियर
युवराज सिंह ने 2000-2017 तक 402 अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 35.05 की औसत से 17 शतक और 71 अर्द्धशतक के साथ 11,178 रन बनाए.
उपलब्धियां
युवराज सिंह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002, आईसीसी टी20 विश्वकप 2007 और आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 जीता था.
करियर का उच्च
युवराज सिंह के करियर का सर्वोच्च प्रदर्शन 2011 विश्वकप के दौरान प्लेयर ऑफ द दूर्नामेंट प्रदर्शन था, जिसमें उन्होंने नौ मैचों में एक शतक और चार अर्धशतक के साथ 362 रन बनाए और 15 विकेट लिए. युवराज विश्व कप के एक ही मैच में 5 विकेट लेने और 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.