Hindi Newsportal

WTC Final IND vs AUS: ओवल ग्राउंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के इरादे से उतरेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया

0 1,863

नई दिल्ली: भारत 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत ने पिछले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया था लेकिन न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था.

 

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का यह फाइनल मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इसका सीधा प्रसारण Disney Hotstar पर किया जाएगा. एमएस धोनी के नेतृत्व में आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का लक्ष्य आगामी फाइनल में जीत हासिल करना होगा.

 

पिच की बात करें तो, ओवल की पिच को लेकर साफ है कि यहां तेज गेंदबाजों को बड़ी मदद मिलती है. पिच क्यूरेटर भी साफ कर चुके हैं कि फाइनल में बाउंसी विकेट देखने को मिलेगा. ऐसे में मैच में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ 3 तेज गेंदबाजों को उतार सकते हैं. इसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी और उमेश यादव हैं. हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी रेस से बाहर नहीं माना जा सकता.

 

ऑलराउंडर्स की बात करें, तो रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जगह दी जा सकती है. बतौर ऑलराउंडर शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक में अच्छा प्रदर्शन किया है. जडेजा आईपीएल 2023 में कमाल करके आ रहे हैं. मैच में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर अजिंक्य रहाणे तो बतौर विकेटकीपर केएस भरत को मौका मिल सकता है. (BCCI Twitter)

 

WTC फाइनल के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, और इशान किशन(wk)

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.