Hindi Newsportal

WPL 2024 Final: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने जीता WPL का खिलाब, विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर दी बधाई

0 763

WPL 2024 Final: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 सीजन के फाइनल मुकाबले ने इतिहास रच दिया. सीजन का आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रविवार को खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया. आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब का सूखा खत्म कर दिया है.

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं RCB की महिला टीम को फाइनल में जीत मिलने के बाद एकाएक क्रिकेट किंग कोहली सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. बता दें कि विराट कोहली RCB मेंस टीम का हिस्सा हैं और वो पूर्व में RCB की मेंस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. हालांकि बीते 16 सीजन में अभी तक RCB की मेंस टीम आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है. हालांकि इस बीच आरसीबी की महिला टीम की कप्तान को कोहली ने जीत की बधाई दी है जिसके बाद से से कोहली सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं…

 

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस बीच क्रिकेट के किंग कोहली ने स्मृति मंधाना को वीडियो कॉल पर जीत की बधाई दी है. जिसकी तस्वीर सामने आई है… इसके साथ ही उन्होंने अपना इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने मंधाना एंड कंपनी के लिए सुपरवुमेंस लिखा है.