Hindi Newsportal

#WATCH | बाइक पर जाने से किया इनकार तो युवक ने महिला को हेलमेट से मारा

0 536

हरियाणा: हरियाणा में एक वीडियो सामने आया जहां एक शख्स महिला को हेलमेट से मारता हुआ दिख रहा है. पुलिस के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब महिला ने युवक के साथ उसकी बाइक पर बैठने से मना कर दिया.

 

मामला हरियाणा का हैं जहां युवक द्वारा महिला को हेलमेट से मारने का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया. गुरुग्राम के एसीपी मनोज के ने न्‍यूज एजेंसी ANI को बताया, कि “बाइक पर साथ में जाने से इनकार करने पर कमल नाम के व्‍यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला को हेलेमेट से पीटा.”

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार व्‍यक्ति एक ऑटो रिक्‍शा के पास रुकता है जिसमें से एक महिला बाहर निकलती है. कुछ देर की बातचीत के बाद व्‍यक्ति महिला पर हेलमेट से वार करना शुरू कर देता है. ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर के बीचबचाव की कोशिश के दौरान महिला भी अपने आप को बचाने के लिए हैंडबेग से व्‍यक्ति को मारने की कोशिश करती है. कुछ देर के बाद में अन्‍य लोग भी मौके पर पहुंच जाते हैं और आरोपी कमल को महिला से दूर कर देते हैं.

 

एसीपी ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्‍न धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है. हरियाणा के यमुना नगर में एक महिला के अपहरण के प्रयास से बाल-बाल बचने के कुछ दिनों बाद ही यह घटना सामने आई है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.