कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया

कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अब विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने राजनीतिक अखाड़े में उतरने का फैसला लिया हैं, दोनों पहलवानों ने आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस दौरान पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहे।
#WATCH दिल्ली: विनेश फोगट और बजरंग पुनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहे। pic.twitter.com/H3d8RWD8VK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, “जो लड़ाई थी वह खत्म नहीं हुई है, कोर्ट में हमारा केस चल रहा है। वह लड़ाई भी हम जीतेंगे… खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी वैसे ही इस नए प्लेटफॉर्म(पार्टी में) पर भी हम हार नहीं मानेंगे… अपने लोगों के बीच में रहेंगे, दिल से मेहनत करेंगे… मैं कहना चाहूंगी आपकी बहन आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी…”
इस दौरान बजरंग पुनिया ने कहा, “… हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करेंगे, जो हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहें। भाजपा आईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना था, हमने तो उन्हें(भाजपा) पत्र भेजा था, भाजपा की सभी महिला सांसद के घर पर पत्र भेजा था तब भी वे महिला खिलाड़ियों के साथ खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस बिना बताएं वहां आई और साथ दिया… जैसे हमने कुश्ती में जी तोड़ मेहनत की है ठीक वैसे ही हम पार्टी में रहकर मेहनत करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाएंगे… हम मज़बूती से लड़ेंगे…”
इससे पहले विनेश फोगाट ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।
रेलवे पद से इस्तीफा देने के बाद विनेश फोगट और बजरंग पुनिया दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे।






This answered all my questions. Enjoy live cricket ptv sports live — studio analysis and highlights. low‑latency playback. match previews, expert commentary. low‑latency playback.