Hindi Newsportal

उत्तराखण्ड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, यूपी में उमस भरी गर्मी लेकिन 8 जिलों में येलो अलर्ट

IMD: File Photo
0 365

उत्तराखण्ड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, यूपी में उमस भरी गर्मी लेकिन 8 जिलों में येलो अलर्ट 

 

देश के कई हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। लेकिन कई हिस्सों में अभी बारिश के कोई संकेत नहीं हैं। देश के कई राज्य भारी बारिश से जूझ रहे हैं तो वहीं, कई राज्यों के लोग अभी भी बारिश का इंतज़ार रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार आजकल में हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर में गरज के साथ हल्की या मध्यम वर्षा होगी। वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा होगी। दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में भी हल्की वर्षा हो सकती है।

उत्तराखंड के इन जेलों में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड के सात जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 21 और 22 जुलाई को भी राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और कल देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर व हरिद्वार जिलों में कुछेक जगह बहुत भारी बारिश के आसार है।

यूपी के 8 जिलों में येलो अलर्ट 

उत्तर प्रदेश में इस बार अब तक औसत से कम बारिश हुई है। जिसके कारण राज्य के कई जिलों में सूखे के हालात बनते जा रहे हैं। किसान बारिश नहीं होने से परेशान हैं, उनके धान की रोपनी अब तक नहीं हो पाई है। वहीं बारिश नहीं होने के साथ ही उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। राज्य के पूर्वी हिस्से में अब तक लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। वहीं लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में गर्मी का कहर जारी है.

मंगलवार को यूपी के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा इस संबंध में जानकारी साझा की गई है। IMD की माने तो राज्य के रामपुर, बरेली, बदायूं, खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य के अन्य किसी जिलों में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।