देशभर में हो रही भारी बारिश के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है. पहाड़ों पर मची तबाही और कुछ मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात के बीच शाह ने सभी को हरसंभव मदद की आश्वासन दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बात की. राज्यों में पर्याप्त संख्या में NDRF की टीमें तैनात की गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर और भी बल भेजा जा सकता है. उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टेलीफोन के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम सहित राज्य के विभिन्न आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की आपातकालीन राहत एजेंसियों NDRF/ ITBP को तत्परता से तैनात किया जा रहा है ताकि चारधाम यात्रा बाधित न हो और श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सतत निगरानी रखते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में भी उन्होंने आश्वासन दिया…”
बता दें कि बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में आसमान से बारिश के नाम पर आफत बरस रही है. बादल फटे, नदियां उफनीं, पहाड़ दरके और गांव के गांव उजड़ गए. हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है जिसमें 16 लोगों की जान चली गई और कई लोग अभी भी लापता हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.