पश्चिम बंगाल: दक्षिण पूर्वी रेलवे डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास हुआ ट्रेन हादसा, सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे
पश्चिम बंगाल के नालपुर में आज सुबह एक ट्रेन हादसे की जानकारी मिली है। यहाँ दक्षिण पूर्वी रेलवे डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास 22850 सिकंदराबाद शालीमार SF एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिनमें एक पार्सल वैन और 2 डिब्बे शामिल हैं। यह हादसा सुबह 5:31 बजे के आसपास हुआ। फ़िलहाल किसी के भी हताहत होने यह गंभीर चोट लगने की कोई खबर नहीं है।
#WATCH हावड़ा, पश्चिम बंगाल: 22850 सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिनमें एक पार्सल वैन और 2 डिब्बे शामिल हैं। कोई हताहत की सूचना नहीं है- CPRO दक्षिण-पूर्वी रेलवे
वीडियो घटना स्थल से है। बहाली कार्य जारी है। pic.twitter.com/EHo88GIa1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई हैं। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।
इस हादसे को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे CPRO ओम प्रकाश चरण ने बताया, “…आज सुबह 5.31 पर सिकंदराबाद-शालीमार SF एक्सप्रेस नालपुर स्टेशन पर मिडिल लाइन से डाउन लाइन में जाते हुए पटरी से उतर गई… किसी तरह की गंभीर चोटें और हताहत नहीं हुई हैं। 10 बसों की व्यवस्था कर ली गई है जिनसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा… सर्वे का कार्य जारी है। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के बाद बहाली का कार्य किया जा रहा है।”
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि जब तक ट्रेन की बोगियों को वापस पटरी पर नहीं लाया जाता, तबतक इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है. जल्द ही इस रूट से भी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.