Hindi Newsportal

IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका से जीती बाजी, 61 रन हराया, 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त

0 11

IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका से जीती बाजी, 61 रन हराया, 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज शुक्रवार सुबह हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला डबरन में खेला गया। इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी की, अपनी इनिंग में टीम इंडिया ने पहले 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होंगी। इस मैच में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड धांसू है। टीम इंडिया एक भी टी20 मुकाबला इस मैदान पर मेजबानों से हारी नहीं है। उसका साउथ अफ्रीका से 5 बार टी20 में आमना-सामना हुआ है, जिसमें चार जीत मिली हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।  

वहीं भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम चक्रवर्ती (25 रन पर तीन विकेट) और बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (25), गेराल्ड कोएट्जी (23) और सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: INDvsSA पहला T-20I

साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.