खेल

टॉस दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में, अब सबकी नजरें भारतीय बल्लेबाजी प्रदर्शन पर

महिला क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला आज खेला जाएगा, जब भारत महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम आमने-सामने होंगी। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेला जाएगा।

थोड़ी सी देरी के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। हरमनप्रीत ने टॉस फेंका, दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूल्वार्ट ने “हेड्स” कहा और टॉस जीत लिया। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला नवी मुंबई में खेला जा रहा है, जहां उनकी टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार उतरेगी। लॉरा वूल्वार्ट ने बताया कि उनकी टीम सेमीफाइनल की तरह ही अपरिवर्तित है और उन्हें पिच से थोड़ी “चिपकने” वाली (स्टिकी) स्थिति की उम्मीद है। अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम इस पिच पर कैसा प्रदर्शन करता है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया आज अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहेगी। भारत इससे पहले 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंच चुका है, लेकिन दोनों बार खिताब जीतने से चूक गया था। इस बार स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, और जेमिमा रॉड्रिग्स पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका महिला टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। कप्तान लॉरा वूल्वार्ड्ट की टीम तीन बार सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी है, लेकिन कभी फाइनल नहीं खेली थी। अब उनके पास इतिहास बदलने का मौका है।

नवी मुंबई की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी और रन बनाना आसान रहेगा। जो टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है ताकि विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सके। हालांकि, बारिश की संभावना भी बनी हुई है। ऐसे में मैच बाधित होने पर रिजर्व डे (सोमवार) का इस्तेमाल किया जा सकता है।

संभावित प्लेइंग XI

भारत महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, स्री चारणी, रेनुका ठाकुर

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लॉरा वूल्वार्ड्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, सून लूस, एनेके बॉश/मासाबाटा क्लास, एनरी डर्क्सन, मरिज़ाने कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लोई ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा

दोनों टीमों के बीच आज इतिहास रचने की जंग होगी — और अंत में सिर्फ एक टीम बनेगी नई महिला वर्ल्ड चैंपियन।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button