187 का मिशन शुरू! तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया कड़ा लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जा रहा है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। अब तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश में है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज आखिरकार टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 186 रन बनाए। टीम के लिए टिम डेविड ने शानदार 74 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, शॉन एबॉट।
भारत को अब इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 187 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।




