‘AA22 x A6’: एटली के साथ नए अवतार में नजर आएंगे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है. Youtube पर सन टीवी ने एक वीडियो जारी कर अल्लू अर्जुन के 43वें जन्मदिन पर नए फिल्म की घोषणा की है. अल्लू अर्जुन अपनी 22वीं फिल्म के लिए मशहूर फिल्म निर्माता एटली के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
इस वीडियो के जारी होते ही फैंस के बीच खुशी की लहर जाग गई है.
आज प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने आज, 8 अप्रैल, 2025 को एक्स पर वीडियो साझा करते हुए इसकी जानकारी साझा की. अल्लू अर्जुन ने साउथ के निर्देशक एटली के साथ मिलकर एक ‘शानदार’ प्रोजेक्ट बनाया है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया साइंस-फिक्शन एक्शनर बताया जा रहा है. आगामी फिल्म का संभावित नाम ‘AA22’ है, की विशेष घोषणा मंगलवार को अर्जुन के 43वें जन्मदिन पर की गई.
#AA22 x #A6 – Remuneration of #AlluArjun & #Atlee itself is said to be 300 Crs (AA – 200 & Atlee – 100)😲🔥
Other cast & crew Remuneration will easily cross 50 CrsAnd it’s going to be a big budget film which involves huge making & VFX as it’s a parallel universe film🌍
On… pic.twitter.com/w3kd7cZvVB
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) April 8, 2025
यह अल्लू अर्जुन की 22वीं और एटली की छठी फिल्म है, इसलिए निर्माताओं ने ‘एए22-ए6’ का हैशटैग भी साझा किया. कैप्शन में लिखा गया, ‘लैंडमार्क सिनेमैटिक इवेंट के लिए तैयार हो जाइए. AA22xA6- सन पिक्चर्स की ओर से एक शानदार मास्टरपीस.’ वीडियो में ‘स्टाइलिश स्टार’ अल्लू अर्जुन चेन्नई में प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहे हैं, जहां वह निर्देशक एटली और निर्माता कलानिधि मारन से मिलते हैं. तीनों चर्चा करते हुए और आधिकारिक तौर पर प्रोजेक्ट को लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here





