Hindi Newsportal

साउथ स्टार नानी की ‘हिट 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, अर्जुन सरकार के किरदार में मचाया तहलका

8

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार नानी एक बार फिर एक्शन अवतार में लौट आए हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ का दमदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। 3 मिनट 31 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में नानी ने पुलिस अधिकारी अर्जुन सरकार की भूमिका में जबरदस्त छाप छोड़ी है। एक गुस्सैल और न्यायप्रिय पुलिसवाले के किरदार में नानी दुश्मनों को पल भर में धूल चटाते नजर आते हैं।

फिल्म की पंच लाइन “अब की बार अर्जुन सरकार” ट्रेलर में कई बार सुनाई देती है, जो इस बार के केस की गंभीरता और नानी के किरदार की क्रूरता को बखूबी दर्शाती है। ट्रेलर को देखकर फैंस फिल्म के प्रति और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

‘हिट 3’ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। महज 38 मिनट में ट्रेलर को यूट्यूब पर 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की दीवानगी साफ झलकती है।

फैंस लगातार ट्रेलर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने इसे “खूनी और रोंगटे खड़े कर देने वाला” बताया तो किसी ने लिखा, “क्रूरता अपने चरम पर है।” एक यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया नानी, क्या स्क्रिप्ट है!”, वहीं कई प्रशंसक ‘नानी अन्ना’ कहकर अपना प्यार जता रहे हैं।

ट्रेलर ने साबित कर दिया है कि इस बार अर्जुन सरकार का गुस्सा और इंसाफ दोनों ही दुश्मनों के लिए भारी पड़ने वाला है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.