संजय मल्होत्रा ने आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला. आज से अगले तीन साल के लिए संजय मल्होत्रा RBI के गवर्नर रहेंगे.
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
सोर्स: RBI#RBI pic.twitter.com/VhUHi39qTW
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) December 11, 2024
शक्तिकांद दास के 10 दिसंबर को आरबीआई गवर्नर पद से रिटायर होने के बाद आज, 11 दिसंबर को संजय मल्होत्रा ने 26वें गवर्नर के रूप में जिम्मेदारी संभाली है. संजय मल्होत्रा की RBI के नए गवर्नर के रूप में नियुक्ति ने फरवरी में अगली मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान ब्याज दर में कटौती की संभावना को मजबूत किया है.
अपने अपॉइंटमेंट के एक दिन बाद संजय मल्होत्रा ने मंगलवार (10 दिसंबर) को कहा कि जॉइन करने के बाद वे सबसे पहले देश इकोनॉमी के लिए बेहतर उपाय को समझने में समय देंगे. मल्होत्रा ने कहा, ‘मुझे पहले जॉइन करने दीजिए, जरूरी विषयों को समझने दीजिए. यह एक अलग रोल है. आपको अर्थव्यवस्था के लिए जो भी जरूरी आवश्यक है, वह बेस्ट करना होगा.’