Hindi Newsportal

RSS और BJP के लोगों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि… भारत जोड़ो यात्रा पर बोले राहुल गांधी

फाइल इमेज: राहुल गांधी
0 423

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने मीडिया से अब तक की यात्रा का अनुभव साझा किया और सरकार से कई तीखे सवाल पूछे. राहुल ने कहा कि ये यात्रा हिंसा के खिलाफ है जो कि अब तक  बहुत सफ़ल यात्रा रही. बेरोजगारी और महगाई का मुद्दा भी है, चुने हुए लोगों के पास अरबों और बाकी के पास कुछ नहीं.

 

राहुल गांधी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं खासतौर से RSS और BJP के लोगों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि जितना वे आक्रमण करते हैं उतना हमें सुधार करने का मौका मिलता है. मैं चाहता हूं कि वे और ज़ोर से करें जिससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा अच्छे से समझ आए. मैं उनको अपना गुरु मानता हूं कि वह मुझे रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं और अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं.”

 

उन्होंने आगे कहा, विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं और यह हमें मालूम हैं. भारत जोड़ो के दरवाजे उन सबके लिए खुले हैं जो भी भारत को जोड़ना चाहता है. हम (भारत जोड़ो में आने के लिए) किसी को नहीं रोकेंगे. मायावती जी और अखिलेश जी हिंदुस्तान में मोहब्बत चाहते हैं, नफरत नहीं. जब उनके वरिष्ठ नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं जाती. उनके नेताओं ने रोड शो किए, खुली जीप में गए जो प्रोटोकॉल के ख़िलाफ़ है. उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए अलग. CRPF जानती है कि मेरे लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं: राहुल गांधी

 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का तूफान: राहुल गांधी

मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी. मध्य प्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि भाजपा ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है. पूरा प्रदेश गुस्से में है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.