Hindi Newsportal

गुजरात सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत; पीएम मोदी ने किया शोक व्यक्त

0 313

गुजरात: 2022 खत्म हो ही गया पर सड़क दर्घटनाओं और हादसों का दौर है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. बीती रात गुजरात के नवसारी जिले में बस और एसयूवी कार के बीच हुए भीषण हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए.

 

हादसे के बाद पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, “नवसारी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे. PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे. साथ ही घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी: पीएम मोदी”

मिली जानाकारी के मुताबिक बस चालक को दिल का दौरा पड़ा (हार्ट अटैक आया) जिसके चलते चालक का वाहन नियंत्रित हो गया और वह SUV कार में जा टकराया. हादसे के बाद कार में सवार नौ लोगों में से आठ की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 28 लोग घायल हो गए. 11 को निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं बस चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

 

नवसारी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि दुर्घटना वेसमा गांव के पास हुई, जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी. एसयूवी में यात्रा करने वाले गुजरात के अंकलेश्वर के निवासी थे, और वे वलसाड से अपने गृहनगर वापस जा रहे थे.