Hindi Newsportal

RR vs KKR IPL24: जॉस बटलर ने जड़ा शतक और फिर जीत गई राजस्थान रॉयल्स

0 105

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में मंगलवार को राजस्थान और कोलकाता के बीच हुए मुकाबले में गजब ही हो गया. दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिला वहीं रोमांचक मुकाबले ने राजस्थान को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी. लीग में पहली बार हुआ की एक ही मैच में दो शतक लगे.

 

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने मंगलवार को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डेन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया. केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 109 रन की पारी खेली. यह सुनील नरेन का आईपीएल में पहला शतक है. वहीं दूसरे शतक यानि बटलर के शतक ने राजस्थान रॉयल्स को असंभव सी जीत दिलाई. इससे पहले जोस बटलर ने आरसीबी के खिलाफ शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई थी.

 

राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर ने भी शतक जड़ा वहीं वह मैच के हीरो भी रहे, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स को तब जीत दिला दी जब वह 223 रन के जवाब में 121 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा थी. जॉस बटलर ने 36 बॉल पर 5 चौके और 1 छ्क्के की मदद से फिफ्टी बनाने वाले बटलर ने 55 गेंद पर 6 छक्के और 9 चौके जमाकर सेंचुरी पूरी की. बटलर 107 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस जीत के साथ आईपीएल पॉइंट टेबल में 12 अंक हासिल कर चुकी है. 8 विकेट पर टीम ने 224 रन बनाकर जीत दर्ज की. 7 में से 6 मैच जीतकर टीम अंक तालिका में टॉप पर बरकरार है.

 

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल पॉइंट टेबल में 7 में से 6 मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई है. उसके 12 अंक हो चुके हैं. उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. प्लेऑफ खेलने के लिए उसे अपने बाकी बचे 7 लीग मैच में से सिर्फ 2 जीतने होंगे. कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद 8-8 अंक लेकर टॉप-4 में अपनी जगह बनाए हुए हैं.