Hindi Newsportal

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन, 15 करोड़ से अधिक संपत्ति का दिया ब्यौरा

0 421

उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट मैनपुरी से आज समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने आज यानी मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। डिंपल यादव के नमांकन के दौरान पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव और राम गोपाल यादव भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए हलफनामे में डिंपल यादव ने करीब 15 करोड़ से अधिक चल-अचल की संपत्ति का ब्यौरा दिया है।

उनके द्वारा सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 10.44 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति और 5.10 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है। बता दें कि साल 2022 में जब उन्होंने मैनपुरी से संसदीय उपचुनाव लड़ा तो उनकी संपत्ति में मामूली वृद्धि हुई। उन्होंने उस वक्त 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की थी।

वहीं अखिलेश यादव द्वारा दाखिल किये गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 9.12 करोड़ और 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। कुल मिला कर उनके पास मूल्य ₹ 27.66 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।

हलफनामे में कहा गया है कि डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का एक कंप्यूटर, 2.774 किलोग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 59,76,687 रुपये का 127.75 कैरेट का हीरा है. हलफनामे में कहा गया है कि उनके पति अखिलेश के पास 76 हजार रुपये से अधिक का मोबाइल, 5.34 लाख रुपये से अधिक की व्यायाम मशीन, 1.6 लाख रुपये से अधिक की क्रॉकरी है.

सपा प्रमुख पर 25.40 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी पर 74.44 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है. डिंपल यादव ने 1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक (बीकॉम) किया. उन्होंने 1999 में अखिलेश यादव से शादी की. वर्ष 2019 में जब डिंपल ने कन्नौज से संसदीय चुनाव लड़ा, तो उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये थी, जबकि अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी.