Hindi Newsportal

श्रीलंका : रानिल विक्रमसिंघे बने देश के नए प्रधानमंत्री, यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता हैं रानिल

Ani: File Photo
0 745

श्रीलंका: रानिल विक्रमसिंघे बने देश के नए प्रधानमंत्री, यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता हैं रानिल

 

आजादी के बाद से श्रीलंका संबसे गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। इस बीच गुरुवार को श्रीलंका में नए प्रधानमंत्री का चयन हो गया है। प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के लिए यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे को चुना गया है। वर्तमान प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफा के बाद पूर्व पीएम रानिल विक्रमसिंघे को देश की कमान सौंपी गई है।

रानिल विक्रमसिंघे 1994 से यूनाइटेड नेशनल पार्टी (UNP) के सर्वेसर्वा हैं। अनुभवी राजनेता विक्रमसिंघे देश के चार बार प्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं। हालांकि, 2019 में आतंरिक कलह व अन्य कारणों से उनको प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। रानिल विक्रमसिंघ, देश के सबसे मजबूत राजनीतिक परिवार राजपक्षे परिवार के करीबी संबंधों के लिए भी जाने जाते हैं।

बता दें 73 साल के रानिल ने वकालत की पढ़ाई की है। 70 के दशक में रानिल ने राजनीति में कदम रखा और पहली बार 1977 में सांसद चुने गए थे। 1993 में पहली बार PM बनने से पहले रानिल उप विदेश मंत्री, युवा और रोजगार मंत्री सहित कई और मंत्रालय संभाल चुके हैं। वह संसद में दो बार विपक्षी नेता की भूमिका निभा चुके हैं।