Hindi Newsportal

राजा रघुवंशी हत्याकांड: पति की हत्या के आरोपी सोनम रघुवंशी ने यूपी में किया सरेंडर

10

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय में रहस्यमयी हालात में हुई मौत के मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। राजा की मौत 2 जून को उस वक्त सामने आई जब उसका शव मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में वीसॉडोंग फॉल्स के पास एक गहरे गड्ढे में मिला। दोनों शादी के बाद हनीमून पर गए थे, लेकिन राजा की मौत और सोनम के लापता होने से मामला संदिग्ध बन गया।

रविवार देर रात सोनम ने गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में सरेंडर किया। जानकारी के मुताबिक, वह एक ढाबे पर गई थी, जहां से उसने अपने भाई गोविंद रघुवंशी को फोन किया। इसके बाद भाई ने ढाबा मालिक की मदद से पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

इस हत्याकांड में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है – सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान। पुलिस के अनुसार, सोनम और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा मुख्य साजिशकर्ता हैं। आरोप है कि राज ने सुपारी किलर को पैसे देकर राजा की हत्या करवाई। अभी एक और आरोपी की तलाश जारी है।

इस पूरे मामले में सोनम और राज कुशवाहा के परिवार वालों ने उनके निर्दोष होने का दावा किया है। राज की मां का कहना है, “मेरा बेटा सिर्फ 20 साल का है। वो ऐसा नहीं कर सकता। वो सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। उसे झूठा फंसाया जा रहा है।” वहीं, राज की बहन ने कहा कि उसका भाई ऑफिस से कहीं नहीं गया था और वह निर्दोष है।

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि वे अब भी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि सोनम ने ऐसा कुछ किया होगा। उन्होंने कहा, “जब तक सोनम खुद नहीं बताती, हम नहीं मान सकते कि वह दोषी है। कहीं ऐसा तो नहीं कि उसे फंसाया गया हो?”

मेघालय पुलिस की SIT जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राजा के सिर पर दो गहरी चोटें पाई गईं। मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टन टिनसॉन्ग ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों को आगे की पूछताछ के लिए शिलॉंग लाया जाएगा।

इस मामले को लेकर सोनम की कॉलोनी में भी लोग हैरान हैं। एक पड़ोसी सपना सोलंकी ने कहा, “शादी के वक्त सोनम बहुत खुश लग रही थी। उसका स्वभाव बहुत अच्छा था। हमें कभी नहीं लगा था कि वो ऐसा कर सकती है।” वहीं एक अन्य स्थानीय महिला ने कहा, “हम उसे बिट्टी कहकर बुलाते थे। वह सभी से अच्छे से पेश आती थी। सुनकर बहुत दुख हुआ कि उसका नाम इस मामले में सामने आया।”

फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मेघालय ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है। जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.