Hindi Newsportal

“हम सब का मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज़ तरक्की है…”: जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी

0 8

जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था, जबकि अन्य दो चरण 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

 

जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज के चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, हम सब का मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज़ तरक्की है… कल ही यहां 7 ज़िलों में पहले दौर का मतदान शुरू हुआ. पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना मतदान हुआ. हम सब के लिए गर्व की बात है कि इतनी बड़ी तादाद में लोग मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकलें.

 

पीएम ने आगे कहा, कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान ज़िम्मेदार हैं. तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं. इन तीन खानदानों को लगता है इनपर कोई कैसे सवाल उठा सकता है…इन्होंने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ डर और अराजकता ही दी है. लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन खानदानों के शिकंजे में रहने वाला नहीं है.

 

यहां के तीन खानदानों ने रियत और कश्मीरियत दोनों को रौंदा है… ये अपने खानदान के अलावा किसी और को आगे आने ही नहीं देना चाहते. इन्होंने DDC, BDC और पंचायत के चुनाव को क्यों रोका. इनको लगता था कि इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे: PM मोदी

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.