Hindi Newsportal

पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट विमान के इंजन में लगी आग, फ्लाइट की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

स्पाइस जेट
0 409

पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट विमान के इंजन में लगी आग, फ्लाइट की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

बिहार के पटना से एक बड़ी खबर सामने आयी ही। आज रविवार को पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट विमान के इंजन में उड़न भरने के दौरान आग लग गई। हालांकि विमान की मौके पर ही पटना एयरपोर्ट पर इमरजें लैंडिंग करवा ली गयी। बताया जा रहा है कि विमान में 185 यात्री सवार थे, जो अब सुरक्षित हैं।

दरअसल, स्पाइस जेट का विमान पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था। उड़ान भरते ही एयरपोर्ट प्राधिकरण ने ध्यान दिया कि उसके एक विंग में आग लगी है। प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापूर्वक हो गई है। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अन्य प्रोटोकॉल को पूरा किया जा रहा है। स्पाइस जेट के विमान में 185 यात्री थे।

इस घटना को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया को बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा विमान में आग लगने के बारे में जिला और हवाईअड्डा अधिकारियों को सूचित करने के बाद दिल्ली जाने वाली उड़ान पटना हवाई अड्डे पर लौट आई थी। सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। आग लगने का कारण तकनीकी खराबी है। इंजीनियरिंग टीम आगे विश्लेषण कर रही है।