Hindi Newsportal

प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ पंचायत का नया सीजन, कहानी में ड्रामा बरकरार लेकिन रफ्तार धीमी

34

अमेज़न प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन अब रिलीज हो चुका है। इस बार शो की रिलीज डेट तय समय से पहले कर दी गई, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हुआ। इसे एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी कहें या फिर दर्शकों का प्यार, लेकिन इतना तय है कि इस सीजन का इंतजार काफी उत्साह के साथ किया गया था।

इस बार की कहानी फूलपुर गांव में बढ़ती राजनीति और उसके असर के इर्द-गिर्द घूमती है। मंजू देवी और क्रांति देवी की टीमों के बीच सत्ता की खींचतान, गांव की रोजमर्रा की घटनाओं को पहले से ज्यादा गंभीर और निजी बना देती है। कहानी में भावनाएं हैं, ड्रामा है, हास्य है—वो सब कुछ है जिसने पंचायत को एक खास शो बनाया है। लेकिन इस बार कुछ अधूरा सा महसूस होता है। कहानी की गति थोड़ी धीमी है, और कई बार ऐसा लगता है जैसे कुछ दृश्य जल्दी खत्म हो जाएं ताकि असली घटनाओं तक पहुंचा जा सके। इस सीजन का अंत कुछ इस तरह होता है कि आने वाले सीजन की उम्मीदें बनी रहती हैं, लेकिन अगली बार कहानी को थोड़ा बड़ा और असरदार बनाए जाने की जरूरत है।

कलाकारों की एक्टिंग हमेशा से इस शो की सबसे मजबूत कड़ी रही है और इस बार भी ज्यादातर अभिनय उसी पर टिका नजर आता है। हर किरदार ने अब तक एक सफर तय किया है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ती हैं मंजू देवी का किरदार निभा रहीं नीना गुप्ता, जिनके किरदार में इस बार जबरदस्त विकास देखने को मिलता है। सचिव जी बने जितेंद्र कुमार खासतौर पर आखिरी एपिसोड्स में अपना प्रभाव छोड़ते हैं और दिखाते हैं कि उन्होंने इस किरदार को कितनी गहराई से समझा है।

विकास के रोल में चंदन रॉय, रिंकी बनी सानविका और प्रह्लाद बने फैसल मलिक भी अपनी जगह कायम रखते हैं, लेकिन उनके किरदारों में जो पहले गहराई देखने को मिलती थी, वो इस बार थोड़ी कम लगती है। भूषण का किरदार निभा रहे दुर्गेश कुमार और बिनोद के रूप में अशोक पाठक, क्रांति देवी बनीं सुनीता राजवार और एमएलए चंद्र किशोर सिंह के रूप में पंकज झा सभी ने अपने-अपने रोल को अच्छी तरह निभाया है। सुनीता राजवार का किरदार इस बार इतना तीखा और उग्र है कि उनके फैंस भी उन्हें नापसंद करने लगते हैं, और यही एक दमदार एक्टिंग का असर होता है।

अब जबकि सीजन 4 रिलीज हो चुका है, और अंत ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं, तो यह तय है कि दर्शक अगले सीजन के लिए भी उतने ही उत्साहित रहेंगे। पंचायत का आकर्षण अब भी बना हुआ है और यही वजह है कि दर्शक बार-बार इस सीरीज की ओर लौटते हैं। अब उम्मीद है कि अगला सीजन कहानी में नया मोड़ लेकर आएगा और दर्शकों को फिर से चौंकाएगा। अगर आपने अभी तक सीजन 4 नहीं देखा है, तो प्राइम वीडियो पर इसे जरूर देखें।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.