Hindi Newsportal

पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रसतव हुआ ख़ारिज, बताया असंवैधानिक

0 469

पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रसतव हुआ ख़ारिज, बताया असंवैधानिक

 

पाकिस्तान की संसद में रविवार को पीएम इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। इसके बाद इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से देश की संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है।

 

पाकिस्तान में लगातार चल रही पीएम इमरान खान की सत्ता गिरने की अटकलों के बीच रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को बिना मतदान के ही खारिज कर दिया गया। नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 5 का हवाला देते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक बताया और इसे बिना वोटिंग के ही खारिज कर दिया।

 

 

इसके बाद पीएम इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने के लिए सलाह भेज दी है। चुनाव हों और लोग फैसला करें कि वो किसे चाहते हैं। बाहर से कोई साजिश और इस तरह के भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला न करें।