Hindi Newsportal

NCB का ड्रग जांच मामले में अनियमितताओं की ओर इशारा, कहा- आर्यन खान को ‘जानबूझकर बनाया गया निशाना ‘

0 386

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सतर्कता विभाग ने कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले की जांच में एजेंसी के सात से आठ अधिकारियों की ओर से अनियमितताओं और ‘संदिग्ध व्यवहार’ की ओर इशारा करते हुए अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था.

 

आर्यन खान मामले की जांच कर रही एनसीबी की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को दिल्ली मुख्यालय में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी और ‘जांच में कई खामियां पाई गईं’.

 

यह उल्लेख करना उचित है कि मुंबई एनसीबी का नेतृत्व समीर वानखेड़े ने किया था जब आर्यन मामले की जांच की जा रही थी और एनसीबी ने एजेंसी के सात से आठ अधिकारियों की ओर से अनियमितताओं और “संदिग्ध व्यवहार” को चिह्नित किया था.

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्यन खान को ‘जानबूझकर निशाना बनाया गया’.