सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर के संसद भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. साथ ही पीएम ने सिंगापुर के संसद भवन में अपने सिंगापुर समकक्ष लॉरेंस वोंग से मुलाकात की और सिंगापुर में भारत और सिंगापुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की मौजूदगी में सिंगापुर में भारत और सिंगापुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
(सोर्स: DD न्यूज/ANI) pic.twitter.com/QmWbX6sShe
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. आपके प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है. मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि 4G के नेतृत्व में सिंगापुर और भी तेजी से प्रगति करेगा. सिंगापुर सिर्फ एक देश नहीं है, सिंगापुर हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है. हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं और मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर प्रयास कर रहे हैं. हमारे बीच जो मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक हुई है, वह एक पथ-प्रदर्शक व्यवस्था है.”