Hindi Newsportal

LCA Tejas लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला बनीं मोहना सिंह

0 8

नई दिल्ली: स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह भारत के स्वदेशी ‘मेड इन इंडिया’ एलसीए तेजस फाइटर जेट के स्क्वाड्रन का संचालन करने वाली विशिष्ट 18 ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं.

 

देश की पहली महिला फाइटर पायलटों में से एक मोहना सिंह ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि भारतीय वायु सेना की लैंगिक समानता और सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.

 

अधिकारी जोधपुर में हाल ही में हुए अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ का हिस्सा थीं, जहां वह तीनों सेनाओं के तीन उप प्रमुखों की ऐतिहासिक उड़ान का हिस्सा थीं.

 

बता दें कि मोहना सिंह, भावना कांत और अवनी चतुर्वेदी भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट्स के समूह का हिस्सा थीं। अब मोहना एलसीए तेजस जेट उड़ा रही हैं, जबकि उनकी साथी Su-30 MKI लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। यह अभ्यास भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

 

वर्तमान में भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी पश्चिमी रेगिस्तान में सुखोई 30 एमकेआई फाइटर जेट उड़ा रही हैं. वहीं मोहना सिंह ने हाल ही में जोधपुर में तरंग शक्त अभ्यास में भाग लिया, जहां उन्होंने सशस्त्र बलों के तीन उप प्रमुखों के साथ एक तेजस की एक ऐतिहासिक उड़ान भरी, जबकि अन्य दो उप प्रमुखों, लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि और वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने दो लड़ाकू पायलटों के साथ प्रशिक्षक संस्करण उड़ाए. हालांकि सरकार ने साल 201 में महिलाओं के लिए लड़ाकू स्ट्रीम खोली है, इसलिए भारतीय वायुसेना में अब लगभग 20 महिला लड़ाकू विमान पायलट हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.