Hindi Newsportal

ICC T20 World Cup Schedule: पांच साल बाद भारत-पाकिस्तान फिर होंगे आमने-सामने, जानें कब-कहां होंगे मुकाबले

0 899

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज टी-20 विश्व कप 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया। आईसीसी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 17 अक्तूबर को ओमान और पपुआ न्यूगिनी के बीच खेला जाएगा। वहीं इसी दिन दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। जबकि भारत टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन पहले भारत में प्रस्तावित था। लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे यूएई और ओमान में स्थानांतरित कर दिया।

पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें लेंगी हिस्सा।

बता दे टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें चार टीमें सुपर 12 में प्रवेश करेंगी। शुरुआती आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं।

इस दिन होगा फाइनल मुकाबला।

टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा।

सुपर- 12

ग्रुप एक- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, राउंड 1 ग्रुप ए का विजेता, राउंड 1 ग्रुप बी का उपविजेता

ग्रुप दो- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, राउंड 1 ग्रुप बी का विजेता, राउंड 1 ग्रुप ए का उपविजेता

साल 2016 के बाद अब हो रहा है आयोजन।

गौरतलब है कि साल 2016 के बाद यह पहला मौका है जब पुरुषों के टी-20 विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले साल 2016 में कोलकाता में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया था।

पांच साल बाद भारत-पाकिस्तान फिर होंगे आमने-सामने।

बता दे पांच साल के लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 विश्व कप में आमने-सामने होंगी। वैसे करीब ढाई साल पहले दोनों के बीच 16 जून 2019 को एकदिवसीय विश्व कप में भिड़ंत हुई थी और उस वक्त भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी। इधर 2016 में टी-20 विश्व कप के दौरान भी दोनों टीमें आमने सामने थीं जिसमे भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram